नई दिल्ली,(ARLive news)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवी शील्ड के दाम घटा दिए हैं। अब राज्यों को यह 400 रूपए के बजाए 300 रूपए में मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से राज्य इस बात की लगातार मांग कर रहे थे कि कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के दाम कम किए जाएं और जिस दाम पर केन्द्र को दी जा रही है, उसी दाम पर राज्यों को भी उपलब्ध करवायी जाए।
हालां कि सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑफ इंडिया केन्द्र सरकार को यह वैक्सीन 150 रूपए में दे रहा है। राज्यों को अब यह 300 रूपए की कीमत पर मिलेगी।
कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने बुधवार को ट्वीट पर इसकी जानकारी साझा की है। पूनावाला ने कहा कि इस फैसले से राज्यों के हजारों करोड़ रुपए की बचत होगी। इससे वे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन खरीद सकेंगे और इससे हजारों जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।
केंद्र को 150 रुपए में दी जा रही है वैक्सीन
21 अप्रैल को ही सीरम ने वैक्सीन के नए रेट फिक्स किए थे। तब केन्द्र सरकार को 150 रूपए, राज्य सरकारों को 400 रूपए और निजी अस्पतालों को 600 रूपए में प्रति वैक्सीन मुहैया कराने की बात कही थी। अब राज्यों को 400 रूपए के बजाए 300 रूपए में मिल सकेगी।