जयपुर,(ARLive news)। जयपुर क बगरू थाना क्षेत्र में धानक्या गांव में गुरूवार को सड़क किनारे पेड़ के नीचे पड़े बोरे में बंधी एक युवती की लाश मिली। राहगीरों को जब बोरे से बदबू आयी तो संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो युवती की लाश निकली।
लाश की हालत देखकर एकबारगी पुलिस के भी होश उड़ गए। युवती का चेहरा पूरी तरह जला हुआ था, संभवत बदमाशों ने तेजाब डालकर चेहरा जलाया होगा, ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके।
पुलिस ने बताया कि युवती की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है, शरीर पर लोअर और स्वेटर पहने हुए थी। हाथ पर चार स्टार (तारेनुमा) के टेटू भी बने हैं। हत्या करीब 24 से 36 घंटे पहले कहीं और की गयी है और लाश को बोरे में बांधकर बदमाश सड़क किनारे फेंक गए। युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।