उदयपुर,(ARLive news)। शहर और आस-पास के क्षेत्रों में सरकार की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए इन दिनों उदयपुर नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) अभियान स्तर पर काम कर रहा है। इसी के तहत यूआईटी की टीम मय जाब्ता शुक्रवार को राजस्व ग्राम सवीना खेड़ा में बलीचा स्थित स्टेप-बाई स्टेप स्कूल पहुंची।
स्टेप बाई स्टेप स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की जमीन के पास यूआईटी की करीब 4 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे न सिर्फ गार्डन बनाया बल्कि उस पर बाउंड्री वाॅल तक बना डाली, ताकि वह स्कूल की जमीन ही लगे। यूआईटी अधिकारियों ने इस जमीन की कीमत करीब 6 करोड़ रूपए आंकी है।
यूआईटी सचिव अरूण कुमार हसीजा ने बताया कि राजस्व ग्राम सविनाखेडा स्थित स्टेप बाई स्टेप स्कूल पर द्वारा स्कूल भूमि से अधिक नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर की खातेदारी भूमि पर बाउण्ड्रीवाल एवं गार्डन का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा । इस निर्माण के सम्बन्ध में नगर सुधार अधिनियम 1959 के तहत प्रकरण दर्ज बाद सुनवाई, मौके पर लगभग 04 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है।
ये अतिक्रमण भी हटाए
: इसके अलावा यूआईटी टीम ने राजस्व ग्राम बलीचा में दक्षिण विस्तार योजना में 100 फीट सडक मार्गाधिकार के किनारे यूआईटी की जमीन पर बनी निजी बाउण्ड्रीवाल के अतिक्रमण को हटाया।
: राजस्व ग्राम बलीचा में दक्षिण विस्तार को जाने वाली मुख्य सडक के किनारे न्यास खाते की भूमि पर चार दिवारी का निर्माण अतिक्रमण को हटाया।
: हिरण मगरी सेक्टर नबंर 14 आवासीय योजना के आई-ब्लाॅक पार्ट-बी के LIG क्वार्टर संख्या 175 पर बिना स्वीकृति निर्माण कार्य कर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।