उदयपुर,(ARLive news)। दिल्ली की वरिष्ठ पत्रकार रोहिणी सिंह को उनके ट्विटर पर रेप और हत्या की धमकी देने वाले उदयपुर के युवक कपिल सिंह मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि उदयपुर पुलिस ने रोहिणी सिंह को री-ट्वीट कर दी।
एसपी राजीव पचार ने बताया कि लालपुरिया थाना सेमारी हाल सेक्टर 14 थाना गोवर्धनविलास निवासी कपिल सिंह मीणा (26) पुत्र पदम सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ट्विटर अकाउण्ट MR. KAPIL SINGH VIAYAN @KViayan से दिल्ली की महिला पत्रकार को रेप एवं हत्या की धमकी देकर आपत्तिजनक ट्वीट (डायरेक्ट मैसेज) किया था। महिला पत्रकार की ओर से ट्विटर पर ही आरोपी की शिकायत मिलने पर साइबर सेल की मदद से उसकी तलाश की। आज आज डीएसपी प्रेम धणदे के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के सेक्टर 14 स्थित घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया है।
” यहां चिंताजनक बात यह भी है कि आरोपी लॉ का छात्र बताया गया है। ऐसे में वह सोशल मीडिया पर इस प्रकार के कृत्य के दुष्परिणामों से भी वाकिफ होगा ही। उसके बावजूद उसने जिस प्रकार से पत्रकार को धमकी दी, तो सवाल उठता है कि क्या उसे कानून का भी कोई डर नहीं है।”
सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर पर दिए थे कार्यवाही के आदेश
गौरतलब है कि कपिल सिंह वियान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दिल्ली की वरिष्ठ पत्रकार को रेप और हत्या की धमकी दी थी। इस पर रोहिणी सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उदयपुर आईजी को ट्विट कर इस मामले में कार्यवाही की मांग की थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्विटर पर ही उदयपुर पुलिस और आईजी को इस मामले में सख्त कार्यवाही करने की निर्देश दिए थे। इसके बाद उदयपुर पुलिस हरकत में आयी। रातभर साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी को खोज निकाला और गोवर्धन विलास पुलिस ने आईटी एक्ट सहित आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।