अजमेर,(ARLive news)। शहर के आदर्श नगर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम एलपीजी टैंक को खाली करते समय आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट से एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने सभी घायलों को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर स्थित पेट्रोल पंप परिसर में बंद पड़े एलपीजी टैंक को सीएनजी में कंवर्ट किया जा रहा था। इस दौरान भारत पेट्रोलियम के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। टैंक में भरी करीब 100 लीटर एलपीजी को खाली करने के लिए जेनरेटर लगाया गया था। इसी दौरान जेनरेटर में अचानक आग लगने से ब्लास्ट हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि पास खड़ा ट्रक इसकी चपेट में आ गया और इसमें बेठे चालक शब्बीर की झुलसने से मौत हो गई, जबकि पेट्रोल पंप मालिक 56 वर्षीय सुरेन्द्र दुआ, बेटा 31 वर्षीय जतिन दुआ, 45 वर्षीय इस्माइल खान, 24 वर्षीय मोहम्मद ताबिश, 52 वर्षीय रवि कुमार, 30 वर्षीय इकबाल खान, 40वर्षीय लतेश, 25 वर्षीय अशोक, व 30 वर्षीय सौरभ जैन गंभीर रूप से घायल हो गए। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में घायल लोग 70% से ज्यादा झुलस चुके हैं। सभी की हालत गंभीर है। हादसे की जांच के लिए एडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है।