नई दिल्ली,(ARLive news)। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को इजराइल के दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दूतावास के बाहर फुटपाथ के पास ये धमाका हुआ। ब्लास्ट की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी। इसमें चार से पांच कारों के शीशे टूटे हैं। राहत की बात ये रही कि ब्लास्ट में किसी को कोई चोट नहीं आई है। धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को अपने घेरे में ले लिया है।
इजराइल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। ब्लास्ट को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई, क्योंकि शुक्रवार को ही भारत-इजराइल के कूटनीतिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह है। दिल्ली के अति सुरक्षित इलाके में हुए इस ब्लास्ट के बाद देशभर के 63 एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
डेढ़ किलोमीटर दूर थे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
इजराइल के दूतावास के पास जब ब्लास्ट हुआ, उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति कोविंद सहित कई वीवीआईपी करीब डेढ़ किलोमीटर दूर विजय चैक में हो रहे बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में थे।