उदयपुर,(ARLive news)। लेक सिटी उदयपुर बॉलीवुड की हस्तियों के साथ ही देश की नामी-गिरामी हस्तियों की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मनपसंद स्थान बन चुका है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने भाई अक्षत की शादी भी उदयपुर में होने वाली है।
कंगना ने ट्वीटर पर अपने भाई अक्षत की शादी का कार्ड पर शेयर किया। 10 नवंबर को उनका परिवार उदयपुर पहुंच रहा है। शीश महल में शाम 4:00 बजे का डिनर होगा। इसके बाद पैलेस के चारों तरफ वोटिंग राइड की जाएगी।
कंगना ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे परिवार के लिए बहुत ही अच्छा समय है। मैं मेरे भाई की शादी उदयपुर में होस्ट करने वाली हूं। कोरोना के चलते उत्सव छोटा होगा। लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं होगी।