मुंबई,(ARLive news)। अनलॉक 1 में महाराष्ट्र सरकार ने दोबारा शूटिंग शुरू करने की सशर्त इजाजत के बाद अब धीरे-धीरे फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने लगी है। लेकिन बॉलीवुड के बादशाह घर से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने अपने घर में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया है। हाल ही में शाहरुख खान ‘मन्नत’ की बालकनी में लाइट्स-कैमरा संग शूटिंग करते नजर आए हैं।
दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें वालयर हो रही हैं जिसमें वह अपने घर ‘मन्नत’ की बालकनी में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में किंग खान शूटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। बालिकनी में लाइट्स-कैमरा भी नजर आ रहा है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर किंग खान का नया प्रोजेक्ट क्या है। वह क्या नया लॉन्च करने वाले हैं।
शाहरुख की ये वायरल फोटोज़ देखकर उनके फैन भी काफी एक्साइटेड हैं और एक बार फिर उन्हें स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं। एक्टर की इन तस्वीरों पर उनके फैन कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और उनको जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा जता रहे हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान ने पहले सलमान खान भी लॉकडाउन में शूट किया था। सलमान ने भी लॉकडाउन के बीच दो गानों की शूटिंग की थी। ये दोनों गाने उन्होंने अपने पनबेल स्थित फार्महाउस में ही की थी। इन दोनों गानों को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।