ARLive news। टेलीविजन शोज़ की शूटिंग पर रोक लगी हुई है, लेकिन सोनी सब अपने कुछ बेहद पसंद किये गये शोज़ का प्रसारण कर अपने दर्शकों को बांधे हुए है। फिलहाल वे गुदागुदा देने वाले रोमांटिक कॉमेडी शो “जीजाजी छत पर हैं” का का आनंद ले रहे हैं, जिसमें अभिनेत्री हिबा नवाब ने मुख्य किरदार निभाया है।
इस शो के किरदारों के बीच के शानदार तालमेल और इलायची तथा पंचम की प्रेम कहानी को लोगों ने खासा पसंद किया। अपने ओवर प्रोटेक्टिव पिता मुरारी से अपने रिश्तों को छुपाये रखने की उनकी तरकीबें भी लोगों को भा गयी थीं। सोनी सब पर इस शो के दोबारा प्रसारण के बाद भी यह लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। “जीजाजी छत पर हैं” का अंत एक खूबसूरत नोट के साथ होता है, जहां पंचम और इलायची हमेशा के लिये एक हो जाते हैं, जिसका उन्हें कब से इंतजार होता है। दर्शक इलायची के उस मशहूर “टंटे” वाले तकियाकलाम का मजा ले रहे हैं, क्यों कि यह शो चैनल पर फिर से प्रसारित किया जा रहा है।
इलायची के रूप में हिबा नवाब उन पुराने दिनों को याद कर रही हैं और बता रही हैं कि अभी भी उन्हें “जीजाजी छत पर हैं” के लिये दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वह कहती हैं इलायची का किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। उसका अंदाज खासकर उसकी शरारतें और एकदम से कुछ कर गुजरने की उसकी आदत, इससे मुझे व्याक्तिगत रूप से काफी मदद मिली है। लोग अभी भी मुझे इलायची के रूप में जानते हैं।