उदयपुर,(ARLive news)। झीलों की नगरी में मंगलवार को तापमान 5 डिग्री रहा। ठंड के चलते दिन में भी आमजन ने ठिठुरन महसूस की। बढ़ती सर्दी को देखते हुए घरों में चर्चा रही कि नए साल के पहले दिन इतनी ठंड में बच्चों को स्कूल भेजना पड़ेगा, क्यों कि कलेक्टर ने अब तक कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए छुट्टी घोषित नहीं की है।
कलेक्टर आनंदी इन दिनों अवकाश पर हैं और सोमवार तक ड्यूटी पर लौटेंगी। बच्चों की पीड़ा समझने वाली कलेक्टर आंटी छुट्टी पर हैं, तो अब मासूम बच्चों की स्कूल की छुट्टी कैसे घोषित होगी। मजबूरन सुबह-सुबह बच्चों को ठिठुरती सर्दी में भी स्कूल जाना पड़ेगा।
शीत लहर के प्रकोप के चलते राजसमंद के कलेक्टर ने 1 जनवरी से 4 जनवरी तक सभी राजकीय विद्यालयों के छात्रों के लिए अवकाष घोषित कर दिया है। इधर जयपुर कलेक्टर ने भी 1 जनवरी से आगामी आदेश तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों का अवकाष घोषित कर दिया है।
अब उदयपुर के बच्चे इंतजार कर रहे हैं कि यहां भी कलेक्टर आंटी या उनका कार्यभार संभाल रहे अधिकारी भी ऐसा ही कोई आदेश जारी करें, ताकि बच्चों के नए साल की शुरूआत कुछ सुखद हो सके।