उदयपुर,(ARLive News)। उदयपुर जिले के 8वीं कक्षा तक के बच्चों को नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड में अब स्कूल नही जाना पड़ेगा। AR Live News के सर्दी में बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी की खबर प्रकाशित करने के बाद जिला प्रशासन ने 1 जनवरी से 4 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के छात्रों का अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला कलक्टर ने आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार 1 से 4 जनवरी तक जिले के राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश इन विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा। विद्यालय स्टाफ का समय शिविर पंचाग के अनुसार रहेगा।
https://arlivenews.com/collector-holiday-announced-due-to-winter/