उदयपुर,(ARLive news)। क्रिसमस डे पर उदयपुर के ओरिएंटल पैलेस में हुए उदयपुर लिटिल स्टार ग्रांड किड्स फैशन शो फैशन के रंगों से सराबोर हो गया। एआरएल फैशन एंड ईवेंट्स और पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस ग्रांड किड्स फैशन में 4 साल से 16 साल तक के बच्चों ने रैम्प पर वॉक किया।
खासबात रही कि इस किड्स फैशन में उदयपुर के 165 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें 45 बच्चे निराश्रित गृह राजकीय किशोर ग्रह, मदर टेरेसा और आश्रय सेवा संस्थान के थे। पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस शो ने हर वर्ग के बच्चे को एक मंच देकर उसकी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है।
बचपन से पचपन के राउंड में बच्चों ने सीनियर सिटीजन के साथ वॉक किया
माउंट लिट्रा जी स्कूल के सौजन्य और मुस्कान सीनियर सिटीजन क्लब के सहयोग से हुए उदयपुर लिटिल स्टार किड्स फैशन शो में बच्चों का प्रभात स्पा एंड सलून की टीम ने मेकअप किया और बच्चों ने ममकिंस फैशन सीड्स और मैक्स स्टोर का डिजायनर कलेक्शन पहन कर स्टेज पर वॉक किया। वहीं बचपन से पचपन के राउंड में 4 से 6 साल के बच्चों ने सीनियर सिटीजन के साथ वॉक कर शो को नएपन से भर दिया। वहीं पार्टिसिपेंट ईशन जैन ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
निर्णायक दल में प्रभात स्पा एंड सेलून के ऑनर और इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अशोक पालीवाल, मिस वर्ल्ड नेक्स्ट टॉप मॉडल आकृति मलिक, मॉडल रोशनी बारोठ, स्टाईल ब्लॉगर पूर्वांशिका यदुवंशी, ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट के डायरेक्टर शौर्य गट्टानी ने बच्चों की रैम्प वॉक, कॉन्फिडेंस, पोजिंग के अनुसार उदयपुर लिटिल स्टार के विनर के लिए मार्किंग की।
महिला शक्ति हुई साकार
कार्यक्रम में अतिथि ओरिएंटल पैलेस की प्रबंध निदेशक श्रद्धा गट्टानी, घूमोसा टूर एंड ट्रेवल्स की प्रबंध निदेशक सुरभि जैन, पीस फिटनेस क्लब ग्रुप ऑफ जिम की डायरेक्टर मंजुलता, शो आयोजक एआरएल फैशन एंड ईवेंट्स की डायरेक्टर रीना जैन, आशा जैन, एआर लाइव न्यूज से लकी जैन, माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्रिंसीपल ने महिला शक्ति को साकार किया। कार्यक्रम में मैक्स स्टोर मैनेजर पुरूषोत्तम दुबे, प्रार्थना एसोसिएट्स डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के डायरेक्टर अंकित सनाढ्य, 27स्टूडियो से शोएब खान, 18कलर्स प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर विनोद लौहार सहित सभी बच्चों की फैमिली, मुस्कान क्लब के सीनियर सिटीजन सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में बेस्ट साउंड और मिराज मरीडियन मॉल भी सहयोगी रहे। एंकर गौरव परमार ने मंच संचालन किया।
ओरिएंटल पैलेस की प्रबंध निदेशक श्रद्धा गट्टानी ने एआरएल फैशन एंड इवेंट की रीना जैन और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि शो से पहले बच्चों को बेहतरीन वर्कशॉप दी गयी, जिससे सभी बच्चों ने मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। घूमोसा की एमडी सुरभि जैन ने बताया कि ऐसे फैशन शो से बच्चों को एक्सपोज़र मिलता है, उदयपुर लिटिल स्टार शो बहुत अच्छा रहा। यह शो उदयपुर में हर साल होना चाहिए।
उदयपुर लिटिल स्टार के विनर्स
उदयपुर लिटिल स्टार, के सोशल मीडिया पर आधारित व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड तक्षिल शर्मा ने सबसे ज्यादा लाइक्स हासिल कर अपने नाम पर किया।
: उदयपुर लिटिल स्टार, के 4 से 6 साल की एज कैटेगरी में अलमीरा कादरी विनर, वृष्टि साहू सैकंड और हम्द आलम तीसरे स्थान पर रहे। इसमें क्षेत्रज्ञ ने बेस्ट परफॉरर्मर, धैर्य बंसल ने क्यूट फेस और जैनम ने मोस्ट स्टाईलिश किड का खिताब जीता।
: उदयपुर लिटिल स्टार, के 7 से 10 साल की एज कैटेगरी में सौम्या बैरठ विनर रहीं, आयुष नागदा सैकंड और कबीर खत्री थर्ड स्थान पर रहे। इसमें सांची ने मोस्ट फोटोजनिक फेस, जिया नेभनानी ने मोस्ट स्टाईलिश किड और विधान राजपुरोहित ने बेस्ट परफॉर्मर का टाइटल जीता।
: उदयपुर लिटिल स्टार, के 11 से 13 साल की एज कैटेगरी में मनस्वी विनर रहीं। वहीं चारिका अरोड़ा सैकंड और ईषान जैन थर्ड स्थान पर रहे। इसमें मीत ने बेस्ट परफॉर्मर, मनन ने फोटोजनिक फेस और मनस्वी ने बेस्ट वॉक का खिताब जीता।
वेदिका बनीं उदयपुर टीन 2019
: उदयपुर टीन 2019 के 14 से 16 साल की एज कैटेगरी में वेदिका जावरिया विनर, प्रिंयका गुर्जर सैकंड और हिरल दुबे थर्ड स्थान पर रहीं, इस कैटेगरी में अयान खान ने बेस्ट परफॉर्मर व बेस्ट वॉक, कनिष्का ने फोटोजनिक फेस का टाइटल जीता।