उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर ऋषभदेव थाना क्षेत्र में भाग्यशाली होटल के पास बुधवार दोपहर अचानक एक चलते ट्रक में आग लग गई। हाईवे पर ट्रक में लगी आग को जिसने देखा वह घबरा गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रक से लपटें निकलती देख चालक ने बड़ी सूझ-बूझ से सड़क किनारे खाली जगह पर ट्रक खड़ा कर दिया और जब तक आग ट्रक के केबिन को पूरी तरह चपेट में लेती, चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर वहां से भाग कर जान बचाई।
सूचना पर ऋषभदेव थाना पुलिस और फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने एहतियात के तौर पर यातायात डायवर्ट कर दिया। जब तक ट्रक की आग पर काबू पाया जा सका, ट्रक में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था और ट्रकी की बॉडी भी पूरी तरह आग की चपेट में आने से भंगार हो गयी थी।
https://youtu.be/HeHdUJKVbyY