
उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने शनिवार को नामांकन भरा। टाउन हॉल से शुरू हुई नामांकन रैली में रघुवीर मीणा ट्रैक्टर पर सवार होकर कलेक्ट्री पहुंचे।
रघुवीर मीणा के नामांकन भरे जाने के दौरान पूर्व सांसद गिरिजा व्यास सहित कांग्रेस के कई अन्य बड़े पदाधिकारी वहां मौजूद रहे। रघुवीर मीणा का ट्रैक्टर पर कलेक्ट्री पहुंचना लोगों में कौतुहल का केन्द्र बना रहा। ट्रैक्टर पर आने के बाद में जब पूछा गया तो रघुवीर मीणा ने बताया कि जय जवान, जय किसान। मीणा ने कहा मैं किसान परिवार से हूं और यह सरकार हर किसान के साथ खड़ी रहेगी, यह भरोसा दिलाने के लिए मै यहां ट्रैक्टर पर आया हूं।
इतिहास में पहली बार जनता से पूछ कर तैयार हुआ है घोषणा पत्र
रघुवीर मीणा के नामांकन रैली के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के जनसभा को संबोधित किया। गहलोत ने कहा कि हम राष्ट्रभक्त हैं और इसके लिए हमें मोदी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। गहलोत ने राफेल की बढ़ी कीमतों, नोटबंदी सहित अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशना साधा। कहा राज्य में पिछली सरकार में मंत्रियों की हालत खराब थी। कटारिया की बात को बीजेपी के सीएम ने ही कभी नहीं सुना।
गहलोत ने कांग्रेस के लिए कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी ने जनता से पूछकर अपना घोषणा पत्र तैयार किया है। गहलोत ने कहा हमने घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे, वे हम निभाएंगे और इसीलिए हमने घोषणा पत्र का नाम हम निभाएंगे दिया है।