
नई दिल्ली,(ARLive news)। अभी फ़िलहाल नमो टीवी को लेकर मामला थमा नहीं है और चुनाव आयोग के सामने एक और नया मामला आ गया है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के “मैं भी चौकीदार” कार्यक्रम को लाइव दिखाने को लेकर दूरदर्शन को नोटिस जारी किया है। पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव आयोग ने अपना रुख और भी सख्त कर दिया है।
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मैं भी चौकीदार’ का लाइव प्रसारण करने पर दूरदर्शन को नोटिस जारी किया है। 31 मार्च को प्रसारित हुए इस कार्यक्रम को दूरदर्शन ने करीब डेढ़ घंटे लाइव दिखाया था।
भारतीय जनता पार्टी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मार्च को देश के 500 स्थानों पर लोगों को सीधे संबोधित किया था। प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। जिसका प्रसारण रेडियो, टीवी और सोशल मीडिया पर हुआ था। इसी पर चुनाव आयोग ने सख्ती जताई है।