नामांतरण खुलवाने की एवज में ले रही थी रिश्वत।
उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को मावली पटवारी समता पत्नी महेश जैन को साढ़े तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। समता जैन मावली निवासी ग्रामीण डूंगरनाथ से जमीन के नामांतरण खुलवाने के नाम पर यह राशि ले रही थी।
एडि.एसपी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि परिवादी डूंगरनाथ ने यूनिट में पटवारी के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसकी पत्नी संतोष कुंवर के नाम पर कृषि भूमि और कुंआ राजस्व ग्राम टिलोरा में क्रय किया है। परिवादी ने जमीन का नामांतरीकरण करवाने और नक्शा ट्रेस बनवाने के लिए गादोली पटवार मंडल में आवेदन किया था। पटवारी समता जैन ने इस काम की एवज में साढ़े तीन हजार रुपए की मांग की है। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने ट्रेप की तैयारी की। गुरुवार को एसीबी टीम मावली पहुंची। वहां तहसील कार्यालय मावली के कंप्यूटर कक्ष के सामने से परिवादी से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी ने बताया कि समता जैन 1999 में पटवारी पद पर चयनित हुई थी। छह महीने पहले ही मावली में राजस्व रिकॉर्ड का कंप्यूटर में संधारण करने के लिए इसका तबादला हुआ था और पटवार हलका गादोली और पटवार हल्का भीमल का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ था।
© 2019 All Rights Reserved by ARLive News .