गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया शनिवार देर रात एक सड़क हादसे मैं घायल हो गए। घटना क्रम अनुसार गृहमंत्री कटारिया शनिवार शाम को कोटा में आयोजित सुंदर सिंह भंडारी ट्रस्ट के समारोह में भाग लेकर कोटा से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान चाकसू के पास सड़क पर बीच में अचानक स्पीड ब्रेकर आने से उनकी आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने ब्रेक लगाए। इससे कटारिया की गाड़ी एस्कॉर्ट से जा भिड़ी हादसे में कटारिया की आंख के पास और नाक पर चोट लगी है। उनके साथ मौजूद टीम उन्हें तत्काल जयपुर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले गई। जहां उनका उपचार शुरू हुआ।