पीएम का फिटनेस चैलेंज स्वीकार, एक घंटे सामूहिक रूप से किया वर्कआउट
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से वर्कआउट किया और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय में रविवार को डीजीपी ओपी गल्होत्रा सहित तमाम एडीजी व आला अधिकारियों के साथ पहुचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए जिम में वर्कआउट किया और अपनी वीडियो शेयर किया।
पुलिस के आला अधिकारियों ने जिम में मशीन पर वेट उठाकर, कसरत व योग और विभिन्न आसन कर वर्कआउट किया.
पुलिस मुख्यालय में बने जिम में तकरीबन 1 घंटे से भी अधिक समय तक पुलिस के आला अधिकारियों ने वर्कआउट किया और खूब पसीना बहाया। डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने कहा कि पुलिस में फिटनेस बहुत जरूरी है. हमें अगर अच्छी से जनता को सेवा देनी है तो हमें फिट रहना होगा. पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारी यहां वर्कआउट कर रहे हैं. सभी अधिकारी फिट हैं.