उदयपुर,(ARLive news)। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के भोपालवाड़ी धोली बावड़ी में मंगलवार दोपहर एक पति ने अपनी पत्नी के हाथ काट दिए। पत्नी का कसूर बस इतना था कि उसने पति से घर खर्च के लिए पैसे मांग लिए थे। पुलिस ने धोलीबावड़ी धानमंडी निवासी आरिफ हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि घायल महिला शेरबानों की गंभीर घायल है और हॉस्पिटल में भर्ती है। मंगलवार दोपहर शेरबानों और उसके पति आरिफ हुसैन में झगड़ा हो गया। आरिफ ने अपनी शेरबानों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया और उसके दोनों हाथ काट दिए और शरीर पर अन्य जगह पर वार किए। आरिफ हुसैन तो शेरबानो को गंभीर घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। पड़ोसियों ने शेरबानों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरिफ की तलाश में दबिश दी और चेतक सर्किल से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरिफ ने बताया कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। शेरबानों उसकी दूसरी पत्नी है। शेरबानों उससे आए दिन पैसे मांगती रहती थी। इस बात पर मंगलवार को झगड़ा हुआ और उसने पत्नी को मार देने की नियत से उस पर चाकू से हमला बोल दिया।