उदयपुर,(ARLive news)। स्टार भारत चैनल पर आने वाले सावधान इंडिया के बारे में तो सभी जानते होंगे, अक्सर ये दावा करते हैं कि इस सीरियल के एपीसोड सच्ची घटनाओं पर आधारित होते हैं, लेकिन इस सीरियल के एक एपीसोड ने उदयपुर की एक महिला का जीना दूभर कर दिया।
आरोप है कि सावधान इंडिया के एपीसोड में उदयपुर की जिस महिला को मृत और उसके पति और बेटे को हत्यारा बताया गया, वास्तविकता में यह महिला जीवित है, इसके पति का किसी भी अपराध से कोई लेना देना तक नहीं रहा और इस महिला बेटा ही नहीं है। ऐसे में महिला ने उदयपुर में कोर्ट की शरण ली और सावधान इंडिया की टीम पर मानहानि का दावा किया है। इस मामले में कोर्ट ने घंटाघर थाने को जांच करने के आदेश दिए हैं।
पीड़ित महिला उदयपुर के नाईयों की तलाई, पीपलेश्वर महादेव निवासी इन्द्रा सोनी पत्नी राजीव कुमार सोनी ने वकील नरेन्द्र कुमार जोशी के जरिए उदयपुर के न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रसं 1 के समक्ष स्टार भारत चैनल के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर अमर दवे, नीता दवे, निर्माता एवं कार्यक्रम संचालक अनिर्वाण भट्टाचार्य, निर्देशक रफीक अब्दुल, मुंबई के आबिद अली निर्बान और उदयपुर के बापू बाजार निवासी नवोंदु मेहता पुत्र अनिल मेहता के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 509 और आईटी एक्ट के तहत एक परिवाद पेश किया हैं।इस परिवाद के साथ महिला ने विवादित एपीसोड की सीडी और हार पहनाया हुआ फोटो भी पेश की, जिससे उसकी मानहानि हुई है।
इस पर कोर्ट ने घंटाघर थाने को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। पीड़िता के वकील नरेन्द्र जोशी ने बताया कि इस एपीसोड की शूटिंग उदयपुर में हुई थी। शूटिंग की व्यवस्था बापू बाजार निवासी नवोंदू मेहता ने की थी।
महिला की फोटो का सीरियल में उपयोग कर उसे मृत बताया
प्रकरण के अनुसार 23 फरवरी 2018 को सावधान इंडिया “डर कर नही, डट कर” एपिसोड नं 2381 प्रसारित हुआ था। एपीसोड में पीड़ित महिला को मृत बताया है और उसकी फोटो को दीवार पर टांग कर उस पर एक हार वैसे ही टंगा दिखाया गया, जैसे मृत व्यक्तियों के टांगा जाता है। सीरियल की कहानी में बताया गया है कि मृत महिला का बेटा अभय एक सौम्या नाम की लड़की से प्यार करता है। जबकि सौम्या अपने अन्य मित्र निखिल से प्यार करती है। अभय निखिल से मित्रता का दिखावा करता है, फिर अभय अपने मित्र रोहन के साथ मिलकर निखिल की हत्या कर देता है। कोई गवाह नही रहे, इसलिए अभय अपने पिता के साथ मिलकर अपने मित्र रोहन की भी हत्या कर देता है।
जबकि वास्तविकता मैं इन्द्रा सोनी जीवित है और एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। एपीसोड में महिला की तस्वीर का उपयोग करने के लिए सावधान इंडिया या चैनल ने महिला से किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली। महिला का कोई बेटा है ही नहीं, उनकी संतान बेटियां हैं। महिला के पति पर कभी कोई हत्या जैसे संगीन अपराध का कोई आरोप नहीं रहा है। पीड़ित महिला का कहना है कि इस एपीसोड में उसे मृत बताकर उनके पति और बेटे को हत्यारा बताने से उनकी मानहानि हुई है।