उदयपुर,(ARLive news)। नगर निगम के चुनाव परिणाम आने के बाद गुरूवार को दोनों ही पार्टी भाजपा और कांग्रेस के टांक ने महापौर की दावेदारी कर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन फॉर्म भरकर दाखिल किया। अब सभी 70 पार्षद 26 नवंबर को इन दोनों महापौर के लिए वोटिंग करेंगे। भाजपा से गोविंद सिंह टांक और कांग्रेस से अरूण टांक ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
यहां इत्तेफाक यह है कि दोनों की पार्टी के दावेदार टांक हैं। बोर्ड में भाजपा के 44 पार्षद जीते हैं, भाजपा की ओर से वार्ड 61 के पार्षद गोविंद सिंह टांक ने नामाकंन पर्चा दाखिल किया। गोविंद सिंह टांक पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता हैं और आरपीएससी चेयरमैन रह चुके हैं। भाजपा के 44 पार्षद होने के कारण ऐसा तय है कि महापौर जीएस टांक ही बनेंगे। गोविंद सिंह टांक का पर्चा दाखिल करने के दौरान विधायक और प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत सहित अन्य पदाधिकारी और भाजपा के विधिक सलाहकार के वकील मौजूद रहे।
वहीं कांग्रेस की ओर से वार्ड 4 के पार्षद अरूण टांक ने महापौर पद के लिए नामांकन फॉर्म भरा है। हालां कि कांग्रेस के बोर्ड में 20 पार्षद ही हैं। निगम बोर्ड में एक सीपीआईएम और 5 निर्दलीय पार्षद भी हैं। अरूण टांक के नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए उनके साथ पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पीसीसी प्रदेष सचिव पंकज शर्मा सहित नव निर्वाचित पार्षद भी आए थे।