उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर नगर निगम सहित प्रदेश के 49 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटर्स से सम्पर्क कर सकेगे। प्रदेश के 24 जिलों के 49 नगरीय निकायों के 2105 वार्डों के सदस्य पार्षद के लिए 16 नवम्बर को मतदान होगा। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव वाले नगरीय निकाय क्षेत्र में 16 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
राज्य चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर चुनाव वाले 49 नगरीय निकाय में 16 नवम्बर का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए समबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है। आयोग ने चुनाव के दिन सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने का भी आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के तीन नगर निगम, 16 नगर परिषद और नगर पालिका में शनिवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। इन नगरीय निकायों के 33 लाख से अधिक मतदाता 9518 प्रत्त्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य चुनाव आयोग और सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग ने मतदान दल और मतगणना दल के सम्बंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश में 20 हजार कर्मचारी और 20 हजार पुलिस कराएगी चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक सभी निकायों में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए लगभग 20 हजार कार्मिकों और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 20 हजार ही पुलिस बल को नियोजित किए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालना कराने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि 49 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए एक नवम्बर को अधिसूचना जारी की गई थी।
पौने दो लाख से ज्यादा युवा पहली बार निकाय चुनाव में मतदान कर सकेंगे
नगर निकाय चुनाव में पौने दो लाख से ज्यादा 18 से 20 वर्ष की उम्र के नवमतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सर्वाधिक युवा मतदाताओं के नाम बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में जोड़े गए हैं। यहां 24 हजार 611 नवमतदाताओं ने नाम वोटर लिसट में शामिल किए गए हैं। इस चुनाव में कुल एक लाख 75 हजार 151 युवा मतदाता 16 नवंबर को होने वाले मतदान में हिस्सा लेंगे। इसी तरह 21 से 40 उम्र के मतदाताओं की संख्या 15 लाख 92 हजार 500 हैं। 41 से 60 वर्ष की उम्र के मतदाता प्रदेश भर में 10 लाख 71 हजार 321 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लाख 67 हजार 940 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।