उदयपुर,(ARLive news)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुुुर की टीम ने सोमवार को झाड़ोल एसडीएम कार्यालय में बाबू (एलडीसी) भानु सिंधी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भानु सिंधी यह राशि परिवादी विष्णु पानेरी से उसके अवैध अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नही करने की एवज में ले रहा था।
एसीबी अधिकारी ने बताया कि मामले में झाड़ोल एसडीएम पर्वत सिंह की भूमिका की भी जांच होगी। क्यों कि परिवादी से रिश्वत लेने के लिए आरोपी बाबू भानु सिंधी ने उससे कहा था कि इसका एक हिस्सा एसडीएम साहब तक भी पहुँचना होता है। ऐसे में उनकी भूमिका की जांच भी होगी।
एडिशनल एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि एसडीएम कार्यालय में बाबू 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उसने शिकायत में बताया था कि उसकी झाड़ोल में एक जमीन है। इस जमीन के पास सरकारी जमीन है। इस जमीन पर परिवादी ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए एसडीएम कार्यालय से परिवादी को नोटिस मिला था। इस नोटिस को लेकर परिवादी ने बाबू भानु सिंधी से बात की, तो नोटिस पर कोई कार्यवाही नही करने और उसका अवैध कब्जा नही हटाने की एवज में बाबू भानु सिंधी ने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
एसीबी निरीक्षक हरीश चंद्र सिंह चूंडावत के नेतृत्व में टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। रिश्वत राशि लेकर बाबू ने प्रार्थी को उनके एसडीएम कार्यालय बुलाया। जहां एसीबी टीम ने आज बाबू को 25000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।