हाजीपुर,(ARLive news)। बिहार के हाजीपुर में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी के आफिस में घुसकर 55 किलो सोना लूट लिया। घटना हाजीपुर के नगर थाना के यादव चौक स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस की है।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर 12.30 बजे कुछ अपराधी गार्ड को झांसा देकर कार्यालय के अंदर घुस गए। फिर अपराधियों ने कार्यालय के मैनेजर के अलावा 6 कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर एक जगह खड़ा होने को कहा। इसके बाद अपराधियों ने कार्यालय से 55 किलो सोना लूट लिया और धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं लूट की इस बड़ी घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।