जयपुर,(ARLive news)। जयपुर की झोटवाड़ा रोड पर पावर हाउस चैराहे के पास खड़ी कार में मंगलवार रात एक पुलिस कांस्टेबल चन्द्रपाल का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ है। हाथ-पैर और चेहरे की चमड़ी झुलसी हुई है। शव को देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इधर पुलिस प्रथमदृष्ट्या साइलेंट हर्टअटैक से मौत होना मान रही है और सनबर्न से चमड़ी झुलसने की संभावना जता रही है। हालां कि पुलिस ने कहा कि मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेंगे।
पुलिस ने बताया कि भरतपुर के महरावर निवासी कांस्टेबल चन्द्रपाल चौधरी जयपुर पुलिस लाइन में कांस्टेबल ड्राइवर था। और पुलिस लाइन के ही सरकारी क्वार्टर में रहता था। सोमवार सुबह वह ड्यूटी के लिए अपने क्वार्टर से कार लेकर निकला था। सोमवार रात करीब 12 बजे उसने परिजनों से बात की थी, तब तक वह ठीक था। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। रातभर घर नहीं आने से परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को मंगलवार रात को को कांस्टेबल चन्द्रपाल की कार झोटवाड़ा पावर हाउस चैराहा स्थित छात्रावास के पास चन्द्रपाल की कार खड़ी होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में चन्द्रपाल ड्राइवर सीट पर मृत मिला। उसके चेहरे, हाथ-पैर की चमड़ी झुलसी हुई थी। पुलिस ने शव मोरचरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी।