उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। इस बार कोरोना ने बच्चों को चपेट में लिया है। अंबामाता स्थित राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय के 25 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। संभवत ये बच्चे यहां के संक्रमित हुए स्टाफ के संपर्क में आने से कोरोना पाॅजिटिव हुए हैं।
बच्चों की रिपोर्ट आते ही कलेक्टर चेतन देवड़ा, सीएमएचओ दिनेश खराड़ी टीम के साथ अंबामाता स्थित अंध विद्यालय और उसके छात्रावास पहुंचे।
सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि परसों एक महिला टीचर को तकलीफ हुई थी, उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया था। टीचर की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद प्रिंसीपल ने सभी का टेस्ट करवाने के लिए हमें लेटर भेजा। इस पर हमने तत्काल टीम भेजकर 80 बच्चों और 10 स्टाफ कुल 90 लोगों के सैंपल ले लिए थे। इनकी रिपोर्ट आज आयी है। इसमें स्कूल के 25 बच्चों और 3 स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है।
ज्यादातर बच्चे वहीं हाॅस्टल में रहते हैं

जानकारी के अनुसार अंबामाता स्थित राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय में 91 बच्चे हाॅस्टल में रहते हैं, 11 बच्चे बाहर से आते हैं। 9 बच्चों की सैंपलिंग बची है, जो 1 या 2 मार्च को चले गए थे। बाकि सभी की कोरोना जांच हो गयी है। 25 बच्चों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है, बाकि सभी की नेगेटिव रिपोर्ट है। हालां कि सभी को क्वारंटीन और आईसोलेशन में रखा गया है।
16 लोगों की सैपलिंग अभी होनी बाकि

सीएमएचओ ने बताया कि अभी 16 लोगों की सैंपलिंग बची है। इसमें 9 बच्चे हैं और बाकि अन्य स्टाफ है। ये बच्चे 1 से 2 मार्च से स्कूल नहीं आए, ऐसे में तब इनकी सैंपलिंग नहीं हुई थी।
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने स्कूल प्रिंसीपल को आदेश दिए कि जिन लोगों की सैंपलिंग बची है, उनके घर के पते और संपर्क नंबर दें, ताकि वहां संपर्क कर उनकी सैंपलिंग करवायी जा सके।