हर संभागीय मुख्यालय पर होगी साइबर क्राइम सिक्योरिटी यूनिट
उदयपुर,(ARLive news)। राज्य में हो रहे साइबर क्राइम की रोकथाम और साइबर ठगों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एथिकल हैकिंग सहित साइबर क्राइम से संबंधित कोर्स कराए जा रहे हैं।
राज्य के हर संभागीय मुख्यालय पर बहुत जल्द शुरू होने वाली साइबर क्राइम की रोकथाम यूनिट में इन प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को एडीजी मुख्यालय भूपेन्द्र दक ने उदयपुर जिले के निरीक्षण के दौरान दी। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों से निपटने के लिए हम पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देकर स्पेशल टीम तो बना ही रहे हैं, ठगों तक पहुंचने और इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए काफी एडवांस अप्रेटस, मशीनें, साॅफ्टवेयर्स भी खरीद रहे हैं। इसके लिए हम कई निजी संस्थाओं और कंपनियों का भी सहयोग ले रहे हैं।
मादड़ी में एटीएम मशीन लूट की वारदात के मिले हैं इनपुट
एडीजी भूपेन्द्र दक ने बताया कि जिले की क्राइम मीटिंग ली है। सभी थानाधिकारियों और अधिकारियों ने थानों के क्राइम की स्थिति और चुनौतियों के बारे में बताया है। हाल ही मादड़ी में एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले जाने की वारदात हुई थी। इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं, उम्मीद है कि जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।