जोधपुर,(ARLive news)। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में एक महिला द्वारा केक का ऑर्डर लेने पर शातिर आरोपी ने पेमेंट के लिए महिला से वाॅट्स-एप पर क्यूआर कोड को स्कैन करवाया और उसके खाते से 98 हजार 400 रुपए पार कर लिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला का खाता ब्लॉक करवा कर 14 हजार रुपए बचा लिए। फिलहाल देवनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी पारूल पत्नी धीरेंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया गया कि पारूल पार्थ नाम से बेकरी चलाती है। सोमवार को एक व्यक्ति ने फोन पर 17 फरवरी के लिए आठ किलो का केक बुक करवाया। इसके लिए उसने पेटीएम से भुगतान करने का कहा। इसके बाद उसने महिला का पेटीएम नंबर लेकर खाते में 4 हजार रुपए डाले। फिर उसने वाटसअप क्यूआर कोड को भेज कर उसे स्कैन करवाया। जिससे पारूल के खाते में और चार हजार रुपए आ गए। शातिर द्वारा दूसरी बार भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आठ से दस बार में उसके कहते से 98 हजार 400 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद शातिर ने अपना फोन बंद कर लिया। इस पर पारूल आखलिया स्थित अपनी ICICI बैंक शाखा भी गई।