बाड़मेर,(ARLive news)। पुलिस और एटीएस की सुंयक्त टीम ने अतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट बीजराड थाना क्षेत्र स्थित एक ढाणी से 7 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सीमा पार से यहां पहुंची हेरोइन देश के अन्य हिस्सों में भेजी जानी थी।
जानकारी के अनुसार एटीएस को सीमा पार से हेरोइन की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी। इस पर एटीएस ने बीजराड पुलिस थाने की टीम को साथ लेकर जांच शुरू की। इसके बाद एटीएस टीम ने बीजराड़ थाना क्षेत्र में रमजान की गफन ढाणी पहुंची जहाँ प्लास्टिक के सात पैकेट में दबा कर रखी गई हेरोइन बरामद कर आरोपी बच्चू खान को गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है।