उदयपुर,(ARLive news)। शहर के प्रतापनगर थाना क्ष्रेत्र के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया मेन रोड स्थित यूनियन बैंक का एटीएम को ही बदमाश उखाड़ कर ले गए। वारदात रात 1.30 बजे से 2 बजे के बीच की है। एटीएम में करीब 5.50 लाख रुपये रखे होने की संभावना जताई गई है, हालांकि स्पष्ट रिपोर्ट बैंक अधिकारी हिसाब चेक करने के बाद ही बता सकेंगे।
सूचना पर एडि.एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, डीएसपी राजीव जोशी, थानाधिकारी विवेक सिंह सहित अन्य थानाधिकारी और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। अलग अलग टीमों बदमाशों की तलाश में जुट गयी हैं।
इस वारदात से पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़ा हुआ है कि बदमाश इंडस्ट्रियल एरिया के मेन रोड स्थित एटीएम ही उखाड़ ले गए और किसी को पता नही चला।
चलती हुई रोड पर बदमाशों की हिमाकत
एटीएम मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया मेन रोड पर है। इसके सामने 24 घण्टे चलने वाला धर्मकांटा है और आसपास काफी दुकानें है। रिहायशी इलाका भी है। बदमाश इतने बेखौफ है कि इतनी चलती हुई रोड पर भी बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की हिमाकत की है।
गाड़ी 100 मीटर दूर रुकी, फिर बदमाशों ने धक्का लगाया
बदमाश जिस गाड़ी में एटीएम लूट कर ले जा रहे थे, वह 100 मीटर दूर चलकर ही रुक गयी। फिर बदमाशों ने गाड़ी में धक्का लगाया और गाड़ी को दोबारा स्टार्ट कर ले गए। यहां दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की गाड़ी जाते हुए नजर आयी।