नई दिल्ली,(ARLive news)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां कुछ भी बोल नहीं सकते हैं।
बता दें कि दिनेश त्रिवेदी टीएमसी के कद्दावर नेता हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं, ऐसे में चुनाव से महज कुछ महीने पहले दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इ्स्तीफा देना ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका है। हालांकि अभी तक दिनेश त्रिवेदी ने भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा है कि वो टीएमसी में बने रहेंगे या फिर किसी और दल का हाथ थामेंगे।
दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे यहां भेजा। मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और मैं इसके लिए कुछ कर नहीं पा रहा हूं, जिसकी वजह से मुझे यहां घुटन महसूस हो रही है। मेरी आत्मा मुझसे कहती है कि अगर तुम यहां बैठकर कुछ नहीं कर सकते हो तो तुम्हे हर हाल में इस्तीफा दे देना चाहिए, मैं आगे भी पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम करता रहूंगा। दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि तृणमूल का मतलब होता है आधारभूत, जमीन से जुड़ा हुआ। मेरे इस्तीफा देने से राज्यसभा में किसी जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को आने का मौक मिलेगा।