उदयपुर,(ARLive news)। शहर के बेदला में बेदला माता स्वागत द्वार के पास बुधवार को पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच पति नरेश प्रजापत को गोली मार दी गयी। कंधे से फैफड़ों को डैमेज करते हुए गोली रीढ़ की हड्डी में लगी है।
नरेश प्रजापत ने क्षेत्र के ही सुरेश प्रजापत और उसके भाई कमलेश प्रजापत सहित अन्य के खिलाफ पुलिस को नामजद बयान देकर रिपोर्ट दी है। नरेश प्रजापत का जीबीएच अमेरिकन हाॅस्पिटल के उपचार चल रहा है। फायरिंग की सूचना मिलते ही एडिएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, डीएसपी, थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की तलाष शुरू कर दी है।
2017 से चल रही है रंजिश
घायल नरेश ने पुलिस को बताया कि वह बदेला माता स्वागत द्वार का निरीक्षण करने गया था और अपनी कार के पास खड़ा था, अन्य साथी और कुछ ग्रामीण भी स्वागत द्वार के पास मौजूद थे। तभी एक कार पास आकर रूकी, कार में पीछे की सीट पर सुरेश प्रजापत बैठा था। कार से एक लड़का उतरा और सुरेश प्रजापत के इशारे पर उसने मुझ पर फायरिंग कर गोली मार दी। मैं बचने के लिए पास के घर की तरफ गया। वह दूसरी गोली लोड करता, तब तक गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने आरोपी लड़के को पकड़ने का प्रयास किया तो वह लड़का वापस सुरेश प्रजापत के साथ कार में बैठकर फरार हो गया।
नरेश प्रजापत ने बताया कि सुरेश के साथ उसकी रंजिश 2017 से चल रही है। 2017 में नरेश ने सुरेश के साथ पिंडवाड़ा में गंभीर मारपीट की थी, तब सुरेश ने नरेश के खिलाफ जानलेवा हमला का धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस बात की रंजिश सुरेश रख रहा था।