जोधपुर,(ARLive news)। कोरोनाकाल में पर्यटन क्षेत्र में आई मंदी से उबारने और आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को शहर में सबसे मंहगी कारों की रैली निकाली गई। इस कार रैली को महापौर(दक्षिण) वनिता सेठ ने उम्मेद भवन से झंडी दिखा रवाना किया। रैली में 4 से 12 करोड़ रुपए की कीमत वाली लैंबोर्गिनी, पोर्श, मेकलॉरेन, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मसर्डिज जैसी 22 सुपर कारें शामिल हुईं।
जानकारी के अनुसार रैली में ये सभी सुपर लग्जरी कारें एक सुपर कार प्रोवाइडर कंपनी ने उपलब्ध कराई है। कंपनी की ये कारें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई शहरों में रैली के रूप में घुमाई जा रही हैं। यह कार रैली बुधवार को उम्मेद भवन से रवाना होकर भाटी सर्किल, रेजीडेंसी रोड से होते हुए दुर्गादास ब्रिज, जलजोग सर्किल, सरदारपुरा से जेडीए सर्किल, भास्कर चौराहा, भाटी सर्किल होते हुए पुन: उम्मेद पैलेस पहुंची। साथ में कावासाकी और सुजुकी की हायाबुसा बाइक भी रैली में शामिल हुईं। दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और महंगी कारों के काफिले को देख शहर के लोगों में उत्सुकता नजर आई, लोग फोटो लेने और वीडियो बनाने में जुट गए।
कार रैली का आयोजन समिति के सदस्य प्रिंस चौहान व जोधपुरी परिधान के महिपाल सिंह राठौड़ व मन्नू कल्ला ने बताया कि जोधपुर को टूरिज्म सेक्टर में प्रमोट करने के लिए व कोरोना के प्रति जन जागरूकता के लिए हर माह इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।