उदयपुर,(ARLive news)। जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी हाईवे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रोले ने स्कूटी सवार युवकों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं एक घायल है। वहीं डबोक थाना क्षेत्र में साकरोदा गैस फैक्ट्री के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी है।
एक्सीडेंट: युवकों देबारी टी-पाॅइंट तक जाने के लिए दोस्त से लिफ्ट ली थी
थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पास देबारी हाईवे पर सुबह हुए हादसे में रकमपुरा निवासी नोजी राम (20) पुत्र हीरालाल गमेती और खोखरा कला देबारी निवासी मुकेश (22) पुत्र रामाजी गमेती की मौत हुई है। वहीं स्कूटी चालक महाराज की खेड़ी डबोक निवासी गजेन्द्र उर्फ गजु (24) पुत्र डाल चंद घायल है।
घायल गजेन्द्र ने रिपोर्ट दी कि उसके दोस्त मुकेश और नोजीराम को डबोक की तरफ जाना था, उन्होंने उससे देबारी टी-पाॅइंट तक छोड़ने के लिए कहा। इस पर गजेन्द्र ने स्कूटी पर नोजीराम और मुकेश को बैठाया। तीनों स्कूटी से देबारी टी-पाॅइंट की तरफ जा रहे थे, तभी हाईवे पर इनकी स्कूटी अचानक से अनियंत्रित हुई, गजेन्द्र जब तक स्कूटी को संभाल पाता, पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रोले ने स्कूटी को टक्कर मारी और मुकेश व नोजीराम को कुचल दिया।
हत्या: पुलिस रात से युवक को तलाश रही थी, सुबह लाश मिली
डबोक थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि टांक निवासी राजू पुत्र गमेरा भील की मौत हुई है। राजू रेती स्टैंड पर चाय की दुकान पर काम करता था, रात को जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने थाने पर रिपोर्ट दी थी। रात करीब 12 बजे से ही राजू की तलाश की जा रही थी, आस-पास पूछताछ में पता चला था कि रात को ही राजू उसके किसी दोस्त के साथ चाय की दुकान से निकला था। आगे पता चला कि साकरोदा के कुछ लड़कों ने रात को उसके साथ काफी मारपीट की थी, इसके बाद से वह लापता है।
पुलिस क्षेत्र में राजू की तलाश कर रही थी, तभी सुबह करीब 6 बजे गैस फैक्ट्री के पास युवक का शव मिलने की सूचना मिली, मौके पर देखा तो वह रात से लापता राजू की लाश ही थी। परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।