राजसमंद,(ARLive news)। अनंता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में नए शैक्षणिक सत्र के 150 छात्रों के लिए व्हाइट कोर्ट सेरेमनी और ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ। रजिस्ट्रार डाॅ. नितिन शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से इस बार शैक्षणिक सत्र की शुरूआत देर से हुई है, ऐसे में उन्होंने नए छात्रों को नए वातावरण से परिचित होने के लिए प्रोत्साहित किया और चिकित्सा पेशे में नैतिकता के महत्व को समझते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में 2016-2017 के बेच की छात्रा दीपिका शर्मा, मिताली कोठारी, बेच 2018-2019 की छात्रा रूपम राजपुरोहित, श्वेता विश्नोई, राघव अग्रवाल और पूर्वी शर्मा को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस विश्वविद्यालय की मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर अध्यक्ष द्वारा एक-एक लाख की पुरुस्कार राशि से सम्मानित किया गया। अनन्ता एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष नारायण सिंह राव ने नवआगन्तुक छात्रों का स्वागत किया और अध्ययनरत छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. प्रमिला बजाज ने संस्था के नियमों और विनियमों पर ध्यान केन्द्रित कराया, वहीं अधीक्षक डाॅ. ए.एल. सालवी ने अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं पर प्रकाश डाला।