उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर में 8 फरवरी से 27 फरवरी तक जोधपुर, डुगंरपुर, बांसवाडा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालौर, बाडमेर, जैसलमेर और नागौर जिलों की सेना भर्ती रैली होगी। उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में सेना भर्ती रैली होगी। यह सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक लिपिक, एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए होगी।
सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिये जिन अभ्यार्थियों ने ऑनलाईन पंजीकरण 10 सितम्बर 2020 से 24 अक्टूबर 2020 तक किया होगा, वे अभ्यर्थी ही इसमें हिस्सा ले सकेंगे। सभी अभ्यर्थी भर्ती स्थल पर http://www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट में दिए हुए दस्तावेज एवं ऑनलाइन पंजिकरण से प्राप्त किए प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपियां साथ लाएं।
कोविड-19 फ्री असिम्टोमैटिक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य
सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि भर्ती में भाग लेने के लिए मास्क, दस्ताने और कोविड-19 फ्री असिम्टोमैटिक प्रमाण पत्र और नो रिस्क प्रमाण पत्र साथ लेकर आए। परिशिष्ट ए और बी प्रति नमूना प्रारूप http://www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। कोविड-19 फ्री असिम्टोमैटिक प्रमाण पत्र रैली में भाग लेने से 48 घंटे के भीतर जारी होनी चाहिए। यदि अभ्यर्थी यह रिपोर्ट साथ नहीं लाएंगे, तो वे रैली में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
सभी अभ्यर्थी अपना मास्क और दस्ताने पहने हुए होने चाहिए। सभी अभ्यार्थी अपने सबंधित पानी की बोतलए अपना किट और हाथ को साफ करने वाला सेनेटाइजर साथ में होना अनिवार्य है
10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आएं
अभ्यर्थीयों को सूचित किया जाता हैं कि 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आएं। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी तहसील के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त करें। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है। 1.6 किमी दौड के लिए अभ्यार्थी के पास टी-शर्ट बनियान, नेकर एवं जूते होना अनिवार्य है। सिख समुदाय के अभ्यार्थियों को दौड के समय ओैर फोटो में पटका या पगड़ी होना अनिवार्य है।