उदयपुर,(ARLive news)। वन विभाग कि ओर से आज से तीन दिन (22 से 24 जनवरी) तक बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह, जनजाति क्षेत्र विकास विभाग के आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने शुक्रवार सुबह सज्जनगढ़ मुख्य द्वार पर हुए कार्यक्रम में बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ किया और पक्षियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।
उन्होंने सज्जनगढ़ में ही कार्यक्रम के दौरान लगी पक्षियों पर आधारित फोटोग्राफी और स्टाम्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सीएफ आर.के. जैन सहित सभी मंडलों के डीएफओ मौजूद रहे। सीएफ आर.के. जैन ने बताया कि पक्षियों के फोटो और स्टाम्प की यह प्रदर्शनी बर्ड फेस्टिवल के दौरान रहेगी। पर्यटक भी यहां आकर पक्षियों की विभिन्न अठखेलियों को जीवंत कर देने वाली इस फोटो प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं।
23 जनवरी को होगी जलाशयों पर बर्ड वाॅचिंग
बर्ड फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र के बाद पक्षियों, नम भूमि, प्रकृति, पर्यावरण के संरक्षण को लेकर ऑनलाइन वेबीनार हुई। प्रतिभागियों ने ऑनलाइन हुई पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
उप वन सरंक्षक अजीत ऊंचोई ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे से सायं 5.50 बजे तक ऑनलाइन नेचर लिटरेरी फेस्टिवल व कॉन्फ्रेंस का आोजन होगा। अगले दिन 23 जनवरी को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक विभिन्न जलाशयों पर बर्ड वांचिंग करवाई जाएगी तथा 24 जनवरी को सुबह 10 बजे फेस्टिवल का समापन समारोह ऑनलाइन होगा।
कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी http://udaipurbirdfestival.com पर उपलब्ध होगी।