उदयपुर,(ARLive news)। शहरों में भले ही सिगरेट का चलन बढ़ गया हो, लेकिन आज भी गांवों में धूम्रपान सामग्री में बीड़ी ही पसंद की जा रही है। संभवत इसीलिए आज भी सरकार को बीड़ी बनाने वाले तेंदु पत्ते से करोड़ो की आय हो रही है।
वन विभाग को इस बार उदयपुर संभाग में तेंदु पत्ते की नीलामी से 28 करोड़ 69 लाख 84 हजार रूपए की आय हुई है। इस बार खासबात यह भी रही कि उदयपुर संभाग वन विभाग की तेंदु पत्ते की सभी 74 ईकाइयों की नीलामी भी हो गयी और इसमें वन विभाग को हर ईकाई की काफी अच्छी कीमत भी प्राप्त हुई।
उदयपुर वन विभाग के चेतक सर्किल कार्यालय पर सीसीएफ आरके सिंह की अध्यक्षता में संभाग के तेंदु नीलामी गुरूवार को हुई। वन विभाग को इसमें 294 निविदाएं प्राप्त हुई थी। इसमें संभाग के वन मंडल उदयपुर, उदयपुर उत्तर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ वन मंडलों की सभी 74 ईकाइयों की नीलामी हो गयी। तेंदु पत्ता व्यवसायियों ने नीलामी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अच्छी बोली लगायी। इससे राज्य सरकार को 28 करोड़ 69 लाख 84 हजार रूपए की राजस्व प्राप्ति हुई है।
वन वासियों को मिलेगा रोजगार
वन विभाग उत्तर मंडल एसीएफ देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस नीलामी से वन वासियों को भी अच्छा रोजगार मिलेगा। नीलामी अच्छी हुई है, आमतौर पर जितनी नीलामी होती है, व्यवसायी को करीब उससे चार गुना खर्चा तेंदु पत्ता इकट्ठा करने के लिए मजदूरी पर करना होता है। ऐसे में इस बार वनवासियों को अच्छा रोजगार मिलने की उम्मीद भी है।