जयपुर,(ARLive news)। शहर में आयकर विभाग द्वारा तीन कारोबारी समूहों पर पड़े छापों में सिल्वर आर्ट ग्रुप के ठिकाने पर काले धन की सुरंग मिली। विभाग ने इस सुरंग से जब्त सैकड़ों करोड़ के बेनामी संपत्ति और अघोषित आय के दस्तावेजों जब्त किए। सिल्वर आर्ट ग्रुप के यहां छापामारी में अब तक 525 करोड़ की अघोषित आय के दस्तावेज मिल चुके हैं। अब आयकर विभाग इन दस्तावेजों की जांच में जुट गया है।
खासबात है कि आयकर अफसरों को सिल्वर आर्ट ग्रुप की इस सुरंग का पता करीब 10 घंटे की मशक्कत करने और हर दीवार, बेसमेंट, तहखानों की बारीकी से जांच-निरीक्षण करने के बाद मिला है। एक कमरे में एक दीवार के आगे दूसरी दीवार खड़ी की गई थी, दोनों दीवारों के बीच के भाग को खोदकर गहरा करके बारीकी से जांच करने पर एक ढक्कननुमा छेद मिला, उस ढक्कन को हटाने पर एक पतली सुरंग का दरवाजा मिला।
सुरंग से निकले जेवर और अघोषित आय, बेनामी लेने-देन के दस्तावेज
जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स समूह सिल्वर आर्ट ग्रुप के यहां छापामारी में अब तक 525 करोड़ की अघोषित आय के दस्तावेज मिल चुके हैं। ज्वेलर समूह ने 122 करोड़ रुपए अलग-अलग लोगों और कारोबारियों को ब्याज पर दे रखे हैं। ब्याज से होने वाली अघोषित आय कर्मचारियों और कारीगरों के बैंक खातों में आने के भी सबूत मिले हैं।
सिल्वर आर्ट ग्रुप पर 19 जनवरी से आयकर विभाग के छापे पङ रहे हैं। लेकिन समूह के ठिकानों से शुरुआत में आयकर अफसरों को कुछ नहीं मिला। इसके बाद आयकर अफसरों ने समूह के पूरे परिसर में तहखानों, बेसमेंट और दीवारों की बारीकी से जांच करना शुरू किया।
सुरंग को देखकर आयकर अधिकारी हैरान रह गए
आयकर अफसरों को 10 घंटे की मशक्कत के बाद बङी कामयाबी हासिल हुई। एक कमरे में एक दीवार के आगे दूसरी दीवार खड़ी की गई थी, दोनों दीवारों के बीच के भाग को खोदकर गहरा करके बारीकी से जांच करने पर एक ढक्कननुमा छेद मिला, उस ढक्कन को हटाने पर एक पतली सुरंग का दरवाजा मिला।
आयकर अधिकारी सुरंग को देखकर हैरान रह गए। आयकर अफसरों के अनुसार आयकर विभाग की अब तक की कार्रवाइयों में पहली बार किसी ने इस तरह की गुप्त सुरंग बनाकर कालाधन छिपा रखा है। सुरंग में बड़ी संख्या में ज्वैलरी, अघोषित आय के दस्तावेज और बेनामी लेनदेन के सबूत छिपाए गए थे। काले धन से जुड़े डिजिटल डेटा को भी हार्ड डिस्क में छिपाकर इसमें रखा था। सीबीडीटी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में भी सुरंग का जिक्र है।