उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर धानमंडी में भूपालवाड़ी निवासी एक बेटी के मुंबई में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। लड़की के भाई ने उसके पति कैलाश पंचाल, सास मीरा बाई और ससुर भंवरलाल पंचाल के खिलाफ दहेज हत्या का मामला उदयपुर के जावरमाइंस थाने में दर्ज करवाया है। मृतका के भाई ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है। लड़की की शादी के साढ़े तीन साल ही हुए हैं, ऐसे में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304-बी के तहत मामला दर्ज किया है।
शहर के धानमंडी में भूपालवाड़ी निवासी मृतका के भाई किशनलाल लौहार ने बताया कि उसकी बहन खुशबू लौहार की शादी 1 जुलाई 2017 को अदवास जावरमाइंस निवासी कैलाश पंचाल के साथ रीतिरिवाज के साथ हुई थी। कैलाश पंचाल मुंबई में काम करता है, तो वह खुशबू और परिवार सहित मुंबई चला गया। शादी के बाद से ही कैलाश और सास-ससुर खुशबू को दहेज के लिए परेशान करने लगे और अक्सर मारपीट करने लगे।
10 जनवरी को भाई से फोन पर आखिरी बार बात हुई थी
मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि कैलाश बहन खुशबू को पीहर भी नहीं आने देता था। डेढ़ साल से खुशबू पीहर नहीं आ सकी थी। 10 जनवरी को खुशबू ने भाई किशनलाल को फोन कर बताया था कि उसे बंधक बनाया हुआ है, पति, सास, ससुर परेशान कर रहे हैं, उसे यहां से ले जाओ।
12 जनवरी को किशनलाल को कैलाश ने फोन किया और खुशबू की मौत की जानकारी दी, लेकिन यह नहीं बताया कि मौत कैसे हुई है। जब मुंबई में खुशबू के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के दौरान उदयपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस से बात की तो प्रार्थी किशनलाल को पता चला कि उसकी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
मृतका के भाई किशनलाल ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने खुदकुशी नहीं की है, उसे उसके पति और ससुराल वालों ने मार दिया है। किशनलाल ने दहेज हत्या का आरोप खुशबू के पति कैलाश और सास-ससुर पर लगाया है और जावरमाइंस थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है।