उदयपुर,(ARLive news)। जिले में आए एसपी राजीव पचार ने चोरियां, लूट जैसे संपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम के लिए चोरी-लूट का माल खरीदने वालों का शिकंजा कसना शुरू किया है। इसी के तहत बुधवार को एसपी के आदेश पर जिले के सभी थानाधिकारियों ने क्षेत्र के कबाड़ियों की दुकानों और गोदामों पर छापे मारे।
पुलिस टीमों ने कबाड़ से भरी 175 दुकानों और गोदामों की चेकिंग की और संदिग्ध वस्तु मिलने पर कानूनी कार्यवाही भी की। प्रतापनगर, हिरणमगरी व डबोक थाना पुलिस ने उनके क्षेत्र के 14 कबाड़ व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही की है। हिरणमगरी थाना पुलिस ने गायरियावास स्थित अंकुर मैटल नामक दुकान पर संदिग्ध सामान मिलने पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर कार्यवाही की।
पुलिस ने सभी कबाडियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का चोरी का सामान नहीं लें एवं चोरी के सामान सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई सूचना होने पर पुलिस को सुचित करें।