उदयपुर,(ARLive news)। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड आज बुधवार को उदयपुर पहुंच गयी। 1 लाख 500 डोज उदयपुर पहुंची है। 16 जनवरी शनिवार से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा।
कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन को रिसीव करने के लिए एडीएम ओपी बुनकर, एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, सीएमएचओ दिनेश खराड़ी सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस और चिकित्सा अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे।

वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी स्थित डब्ल्यूआईसी/डब्ल्यूआईएफ केंद्र कोविड वैक्सीन के स्टोरेज सेंटर पहुंचाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में बड़ी स्थित डब्ल्यूआईसी/डब्ल्यूआईएफ केंद्र कोविड वैक्सीन के भण्डारण एवं वितरण हेतु पूरी तरह तैयार है। जिले के वैक्सीन भण्डारण केंद्र पर एक साथ 5 लाख डोसेस तक कोविड वैक्सीन के भण्डारण की क्षमता है। जिले में बनाये गए कोल्ड चैन पॉइंट तक वैक्सीन पहुचने के लिए एक वैक्सीन वैन कार्यरत्त है जिसमे एक बार में 1 लाख 80 हजार डोसेस तक का परिवहन किया जा सकता है। परिवहन के दौरान भी वैक्सीन वैन में वैक्सीन हेतु आवश्यक तापमान 2 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक मौजूद रहता है।
