भरतपुर,(ARLive news)। भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के चक सामरी गांव में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोगों की तबियत खराब है, जिन्हें भरतपुर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव में बीती रात को कुछ लोगों ने शराब पी थी। सुबह होते-होते उनकी हालत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त के साथ उनका सिर चकराने लगा। इस पर उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हेंं भरतपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। शराब बेचने के आरोपी की भी हालत खराब है। उसे भी भरतपुर रैफर कर दिया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस सुमित महेरना ने कार्रवाई कर गांव से करीब 12 कार्टन हथकड़ शराब जब्त की है।
इधर मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 20 हो गयी है। कल तक मुरैना के दो गांवों में 10 लोगों की मौत हो गयी थी और कइयों की तबियत खराब थी, जिनका हाॅस्पिटल में उपचार चल रहा था।