उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर का रेलवे स्टेशन भी अब बहुत जल्द पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत निजी हाथों में जाने वाला है। मतलब रेलवे स्टेशन का संचालन, रख-रखाव, रंगरोगन, सुविधाएं सहित अन्य व्यवस्थाएं निजी कंपनी करेगी। इंडियन रेलवे स्टेशन्स डवलपमेंट कोरपोरेशन (IRSDC) ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और भविष्य के रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर पेश कर यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित करने का दावा किया है।
आईआरएसडीसी ने मंगलवार को उदयपुर में यूआईटी अधिकारियों के साथ एक बैठक की और रेलवे स्टेशन के डवलपमेंट प्लान व ले-आउट पर चर्चा की।
आईआरएसडीसी के चीफ जनरल मैनेजर विवेक भूषण सूद ने बताया कि राजस्थान के 5 स्टेषन को चिह्नित कर काम शुरू किया है। इसमें उदयपुर रेलवे स्टेशन को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। आज यूआईटी और नगर निगम के साथ मीटिंग की है। इसी महीने में भारत सरकार को पीपीपी मोड में टेंडर निकालने के लिए प्रपोजल भेज रहे हैं। टेंडरिंग की पूरी प्रक्रिया करीब 6 महीने लग जाएंगे। इसके बाद स्टेशन का काम पूरा करने में करीब तीन साल लग जाएंगे।
ये सुविधाएं होंगी डवलप

- उदयपुर रेलवे स्टेशन के भवन को हेरिटेज लुक में विकसित किया जाएगा।
- एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी।
- यात्रियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे।
- स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था होगी।
- अत्याधुनिक पार्किंग होगी।
- यहां मिलने आने वाले और ठहरने के लिए अलग जोन होगा।
- रेस्टोरेंट जैसा फूड कोर्ट होगा।
- गार्डन डवलप होगा।
