जयपुर,(ARLive news)। देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रहे बर्ड फ्लू के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि देश के नौ राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है। केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है।
महाराष्ट्र के परभणी जिले के मुरूंबा गांव में बर्ड फ्लू से करीब 800 मुर्गियों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे राज्य में दहशत का माहौल है। 800 मुर्गियों की मौत का मामला एक पोल्ट्री फर्म से सामने आया है। इस घटना के बाद जिले के कलेक्टर ने बाकि मुर्गियों के सैंपल को भी जांच के लिए भेजने का आदेश दे दिया है और परभणी के 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी है। राज्य में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी हरकत में आ गए हैं। उद्धव ठाकरे ने बर्ड फ्लू से निपटने की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई है।
दिल्ली के पार्कों में भी चेकिंग की जा रही है
दिल्ली में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। मरे हुए 8 कौवों और बत्तखों के सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए हैं। बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर दिल्ली में एनडीएमसी पहले से ही अलर्ट पर है। एनडीएमसी एरिया में पार्कों में भी चेकिंग की जा रही है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, बेगमपुर में दो कौवे, संजय झील में 27 बत्तख, सरिता विहार में 24 कौवे, पटपड़गंज में चार कौवे, कुंडली स्थित स्मृति वन में दो कौवे, योजना विहार में दो कौवे, प्रीत विहार के जी ब्लॉक में 10 कौवे, मधुबन में दो कौवे, अशोका निकेतन में एक कौवा, दिलशाद गार्डन के डियर पार्क में पांच कौवे, गोल्डन जुबली पार्क में तीन कौवे, रिंग रोड के हरित क्षेत्र में चार कौवे, द्वारका सेक्टर पांच में 14 कौवे, द्वारका सेक्टर नौ में दो कौवे और हस्तसाल पार्क में 16 कौवे मरे मिले हैं।