उदयपुर,(ARLive news)। शहर से सटे उमरड़ा स्थित डिजायनर सल्फोनेट कैमिकल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर सल्फ्यूरिक एसिड से भरे टैंक में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि टैंक पर लगा ढक्कन उड़ गया और वहां काम कर रहे प्लांट ऑपरेटर का पैर कटकर 200 फीट दूर जा गिरा, जिससे उसकी वहीं दर्दनाक मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया हादसे में मावली निवासी वेणीराम डांगी की मौत हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस जाब्ता सहित मौके पर पहुंची। संदेह जताया जा रहा है कि टैंक में क्षमता से अधिक सल्फ्यूरिक एसिड भरा होगा, जिससे एसिड का प्रेशर टैंक में मेंटेन नहीं हुआ और तेज धमाके के साथ टैंक का ढक्कन उड़ गया और उस टैंक पर काम कर रहे वेणीराम की मौत हो गयी।
मौके पर पहुंचे पुलिस एसआई हमेर लाल ने बताया कि फैक्ट्री मालिक केशवनगर निवासी आत्मप्रकाश जैन हैं। हादसे के कारणों के संबंध में इनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
टैंक के ऊपर काम कर रहा था प्लांट ऑपरेटर
एसआई हमेर लाल ने बताया कि उमरड़ा में बंजारा बस्ती के पास स्थित डिजायनर सल्फोनेट कैमिकल फैक्ट्री है। फैक्ट्री में सल्फ्यूरिक एसिड से कोई लिक्विड बनता है। इससे यहां सल्फ्यूरिक एसिड से भरे बड़े-बड़े टैंक रखे हुए हैं। आज दोपहर एक टैंक के ऊपर प्लांट ऑपरेटर वेणीराम डांगी काम कर रहा था। दोपहर करीब 3 बजे वेणीराम के काम करने के दौरान ही टैंक में जोरदार धमाका हुआ और टैंक पर लगा ढक्कन उड़ गया। धमाका इतना तेज था कि टैंक के ऊपर मौजूद वेणीराम दूर जाकर गिरा और उसका पैर कटकर टैंक से करीब 200 फीट दूर गिरा। वेणीराम की मौके पर ही मौत हो गयी। धमाके की आवाज सुनकर प्लांट पर मौजूद अन्य लोग वहां पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची।
ग्रामीणों ने जताया रोष
मौके पर जब पुलिस पहुंची, काफी ग्रामीण इकट्ठे हो चुके थे। ग्रामीणों ने फैक्ट्री मालिक के प्रति रोष जताया और शव हटाने से इनकार किया। हालां कि पुलिस ने ग्रामीणों की समझाइश कर विधिवत कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद शव को मोरचरी रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गयी।