सीकर,(ARLive news)। सीकर के दांतारामगढ़ में करड गांव में एक युवक ने अपने 10 साल के चचेरे भाई की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकङकर पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दौरान कुछ लोग वारदात का वीडियो बनाते रहे। लेकिन किसी ने भी बच्चे को अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिस कारण करीब 20 मिनट तक तड़पने के बाद बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सीकर के दांतारामगढ़ में करड गांव निवासी कैलाश चन्द बीए सेकंड इयर का छात्र है। उसके चाचा गोपाल का 10 साल का बेटा उत्तम अपने छोटे भाई के साथ गेहूं लेने राशन की दुकान पर जा रहा था। तभी कैलाश ने उत्तम को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। फिर उसे जमीन पर पटककर जेब में रखी ब्लेड निकालकर गला काटने लगा।
राशन की दुकान पर खङे लोगों को पहले यह मामला बच्चों की लङाई का लगा। लेकिन सड़क पर खून बिखरता देख वे बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद लोगों ने कैलाश को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी, और उससे पूछताछ करते रहे। साथ ही दांतारामगढ़ पुलिस को सूचना दी। वहीं कुछ लोग वारदात का वीडियो बनाते रहे। इस दौरान बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस पूछताछ में कैलाश ने वारदात करना कबूल किया। उसका कहना है कि उसे अपने किए का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। वह बचपन से पढ़ाई में कमजोर था। जिसके कारण उसको चाचा गोपाल और चाची ताने मारते थे, परिवार के झगड़े में भी उसकी मानसिक कमजोरी का मजाक उड़ाते थे। वह खुद की मानसिक कमजोरी का जिम्मेदार चाचा और उसके परिवार द्वारा कराई जा रही तांत्रिक क्रियाओं को बता रहा है।