जयपुर,(ARLive news)। जयपुर ग्रामीण की प्रागपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर खुद को मुसीबत में फंसा होना बताकर लोगों से मदद के बहाने रुपयों की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लेपटॉप, आठ मोबाइल फोन, 25 सिम व 10 एटीएम कार्ड बरामद किए है।
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस ने खिंवासर, गुड़ागौड़ जी, जिला झुंझुनूं निवासी 25 वर्षीय संदीप चौधरी को ऑनलाइन ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 2018 में हरियाणा में भी गिरफ्तार हुआ था। पुलिस को उसके मोबाइल फोन में करीब 1 हजार वीआईपी प्रोफाइल, आधार कार्ड और पैन कार्ड मिले है। पूछताछ में संदीप चौधरी ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में 500 से ज्यादा लोगों के अकाउंट हैक कर करीब 15 लाख रुपए ठगी करना बताया है। वह जयपुर के प्रागपुरा और चंदवाजी में भी लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर चुका है।
जिसका वाॅट्स एप हैक करता उसके परिचितों से 5 हजार रूपए की मदद मांगता था
एसपी शंकरदत्त शर्मा के मुताबिक जयपुर ग्रामीण जिले के सामोद थानाप्रभारी हरबेंद्र सिंह ने 3 अप्रेल 2020 को केस दर्ज करवाया था कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्स एप अकाउंट को हैक कर किसी व्यक्ति ने उनका फोटो लगा लिया है और फिर उनके परिचितों को मैसेज भेजकर खुद को मुसीबत में बताकर अपने खाते में 5000 रुपए ट्रांसफर करने को कह रहा है। यह रकम वह पेटीएम से मांग रहा है। इससे हरबेंद्र सिंह के परिचितों ने शातिर ठग संदीप के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया।
आरोपी को पकङने के लिए प्रोबेशनर आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में एक टीम बनाई गई। उन्होंने सायबर सेल के कांस्टेबल देशराज, प्रागपुरा थानाप्रभारी सबइंस्पेक्टर रविंद्र कुमार व कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव की मदद से मोबाइल नंबरों, पेटीएम पर बने डिजीटल अकाउंट्स के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस ने संदीप को झुंझुनूं में गुड़ागौढ़ जी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।