उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर के वन क्षेत्र सक्रिय तस्करों का हौंसला इतना बुलंद हो गया है कि वे वन रक्षकों पर जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। बीती रात कुछ ऐसी ही घटना हुई, जब बाइक सवार दो वनरक्षकों ने लकड़ी तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने वन रक्षकों को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया। इस घटनाक्रम में दोनो वनरक्षक गंभीर घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात झाड़ोल वन क्षेत्र के उंडावेला रोड पर अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जा रहा था। इधर वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। बाइक सवार वनरक्षक वीरेन्द्र झाला और मुनीम मीणा ने ट्रक देखा तो इसके पास जाकर इसे रोकने का प्रयास किया। इस पर ट्रक चालक ने इन पर गाड़ी चढ़ाकर इन्हें कुचलने का प्रयास किया।
इस दौरान वीरेन्द्र और मुनीम दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर तस्कर ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल वन रक्षकों को गंभीर हालत में उदयपुर एमबी हाॅस्पिटल भर्ती करवाया गया है।
अन्य खबरों के लिए होमपेज http://www.arlivenews.com पर जाएं।