उदयपुर,(ARLive news)। राजस्थान सहित उदयपुर में भी सर्दी का कहर जारी है। बीती रात न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आज दिन में भी अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस ही मापा गया। ऐसे में लोगों ने दिन और रात ठिठुरन महसूस की।
सर्दी की ठिठुरन के साथ ही उदयपुर में पर्यटकों का आना जारी है। फतहसागर पर पूरे दिन पर्यटकों की रोनक रही। सभी हल्की हल्की धूप सेंकते नजर आए।
राजस्थान में सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू में हैं, यहां न्यूनतम तापमान -4 तक पहुंच गया है। वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान -1.5, पिलानी में 0.5, भीलवाड़ा में तापमान 1.8, पाली में 2.8 डिग्री सेल्सियस ही मापा गया